कोलकाता. गत गुरुवार को ही उच्चतम न्यायालय ने राज्य में करीब 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति को अमान्य करार दिया है. इस फैसले के बाद ही नौकरी गंवाने वाली स्कूल की एक शिक्षिका ने आत्महत्या की कोशिश की. घटना गत गुरुवार की रात को दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाना क्षेत्र के नवपल्ली इलाके की है. शिक्षिका राय बाघिनी हाइस्कूल में कार्यरत थीं. घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि शिक्षिका ने अपने पति के इलाज के लिए कुछ लोगों से ऋण ले रखा था. आरोप है कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद ऋण देनेवाले कुछ लोग शिक्षिका घर पर आये थे और रुपये लौटाने को लेकर दबाव बनाया था. उसके बाद शिक्षिका ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या की कोशिश की. वह फिलहाल कैनिंग अस्पताल में चिकित्साधीन हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है