प्रतिनिधि, कल्याणी
आरजी कर कांड के विरोध में अभया मंच द्वारा आयोजित नबान्न अभियान में शामिल होने के लिए कालीगंज की मृतका तमन्ना खातून के माता-पिता शनिवार सुबह नदिया जिले के पलाशी रेलवे स्टेशन से कोलकाता के लिए रवाना हुए. ट्रेन और स्टेशन परिसर में तमन्ना की मां ने साथी यात्रियों को राखी बांधकर भाईचारे और न्याय की अपील की. चौथी कक्षा की छात्रा तमन्ना खातून की मौत कालीगंज विधानसभा उपचुनाव के नतीजों की घोषणा वाले दिन हुए बम विस्फोट में हो गयी थी. परिवार का आरोप है कि घटना के बाद सत्तारूढ़ दल से जुड़े लोगों ने उन्हें लगातार धमकाया और यहां तक कि जान से मारने की धमकी दी. आरोपियों की गिरफ्तारी भी घटना के काफी समय बाद हुई. तमन्ना के माता-पिता का कहना है कि अभया को न्याय नहीं मिला. हमारी बेटी को भी न्याय नहीं मिला. इसलिए हम सड़क पर उतरने को मजबूर हैं. परिवार के अनुसार, घटना का विरोध करने वाले अन्य लोगों को भी धमकियां दी जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

