कालियागंज बम धमाका
मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जतायी, सरकारी वकील बदलने और चार्जशीट में देरी पर उठाये सवाल
प्रतिनिधि, कल्याणी
गत वर्ष जून में कालियागंज में हुए बम धमाके में नौ वर्षीय तमन्ना खातून की मौत के बाद उसकी मां सबीना यास्मीन गहरे सदमे में चली गयीं थीं. अत्यधिक नींद की गोलियां लेने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सबीना यास्मीन ने एक बार फिर अपनी बेटी के लिए इंसाफ की लड़ाई जारी रखने का संदेश दिया.
मुख्यमंत्री से मिलने की अपील: सबीना यास्मीन ने कहा कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलकर अपनी पीड़ा और मांगों को सीधे रखना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि मुख्यमंत्री उन्हें कुछ समय दें और व्यक्तिगत रूप से बात करें, ताकि यह समझा जा सके कि बेटी को खोने के बाद वह किस मानसिक पीड़ा से गुजर रही हैं.
चार्जशीट और वकील बदलने का मुद्दा: तमन्ना की मां ने सरकारी वकील को बदलने की मांग दोहराई. उन्होंने बताया कि इस संबंध में वह एसपी से कई बार अपील कर चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उनका आरोप है कि 14 आरोपियों में से अब तक सभी की चार्जशीट दाखिल नहीं हुई है. कुछ आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जबकि अन्य के खिलाफ कार्रवाई लंबित है.
परिवार में भय और असुरक्षा: परिवार का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण उन्हें संदेह है कि तमन्ना की हत्या के आरोपियों को सजा मिलेगी या नहीं. उनका यह भी कहना है कि यदि आरोपी जमानत पर रिहा हुए तो परिवार पर फिर से खतरा बढ़ सकता है. इसी भय और मानसिक दबाव के चलते सबीना यास्मीन ने नींद की गोलियां ले ली थीं. फिलहाल वह अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर लौट चुकी हैं और न्याय की लड़ाई जारी रखने की बात कह रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

