ऑस्ट्रिया के विएना में आयोजित हुआ था सेंट गैलन ब्रेस्ट कैंसर सम्मेलन
कोलकाता. राज्य सरकार की ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना के तहत 92 फीसदी महिलाओं ने ब्रेस्ट कैंसर का इलाज कराया है. पिछले दिनों ऑस्ट्रिया के विएना में आयोजित सेंट गैलन ब्रेस्ट कैंसर सम्मेलन में बंगाल के डॉक्टरों के इस रिपोर्ट को मान्यता दी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस सफलता के लिए कोलकाता के दो निजी अस्पतालों का अभिनंदन व्यक्त किया है. मालूम रहे कि पिछले दिनों ब्रेस्ट कैंसर के उपचार में स्वास्थ्य साथी परियोजना का लाभ देखने के लिए एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया था. इसमें यह देखा गया है कि बंगाल में स्वास्थ्य साथी योजना के तहत 7,000 मामलों में से 92 प्रतिशत मामलों में महिलाओं का ब्रेस्ट कैंसर का इलाज हुआ है. यही कारण है कि राज्य सरकार के इस योजना की सफलता को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय मंच पर मान्यता मिली है. रिपोर्ट में बताया गया है कि बंगाल में यह दर 92 प्रतिशत है, जबकि पूरे देश में यह दर 65 प्रतिशत है. डॉ सौमेन दास ने कहा कि हमने वहां छह पन्नों का रिपोर्ट भेजा था. इस रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस कैंसर अस्पताल और सिंथि मोड़ स्थित विनायक अस्पताल में सात हजार से अधिक मरीजों का डेटा एकत्र किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है