17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वामी विवेकानंद के शांति के संदेश आज भी प्रासंगिक : ममता

स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. शुक्रवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का विश्व बंधुत्व और शांति का संदेश आज के दौर में भी उतना ही प्रासंगिक है

स्वामीजी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि

संवाददाता, कोलकाता

स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. शुक्रवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का विश्व बंधुत्व और शांति का संदेश आज के दौर में भी उतना ही प्रासंगिक है.

सीएम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल एक महान संन्यासी ही नहीं, बल्कि एक सच्चे देशभक्त भी थे, जिनके आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उस समय थे. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वह विवेकानंद की हिंदू धर्म की उस परिभाषा में विश्वास करती हैं, जो मानवता को हर चीज से ऊपर रखती है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि स्वामी विवेकानंद जिस हिंदुत्व में विश्वास रखते थे, उसी हिंदुत्व में उनका भी विश्वास है और वह धर्म यही सिखाता है कि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है. ममता बनर्जी ने बताया कि वह जीवनभर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि स्वरूप कार्य करती रही हैं.

उन्होंने उल्लेख किया कि स्वामीजी का पैतृक आवास और भगिनी निवेदिता के दोनों आवास (एक बागबाजार में और दूसरा दार्जिलिंग में) रामकृष्ण मिशन और रामकृष्ण सारदा मिशन को सौंपे जाने के लिए उन्होंने व्यक्तिगत प्रयास किये हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि स्वामीजी के घर स्थित संग्रहालय के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रतिवर्ष एक अनुदान दिया जाता है. मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में विवेकानंद के आदर्शों और दर्शन पर आधारित ‘विवेक तीर्थ’ नामक एक शैक्षणिक और सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना की जा रही है, जिसके लिए जमीन और निर्माण की कुछ लागत राज्य सरकार ने वहन की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel