23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारुईपुर में थाना प्रभारी का सरप्राइज विजिट, चाय की दुकानों से लेकर गांव-गांव पहुंच रही पुलिस

आम लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर थाना इलाके में पुलिस ने एक अनूठी पहल शुरू की है.

आइसी खुद साझा कर रहे मोबाइल नंबर, लोगों से सीधा संवाद भी

संवाददाता, कोलकाता.

आम लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर थाना इलाके में पुलिस ने एक अनूठी पहल शुरू की है. इसके तहत जनसंपर्क अभियान को और तेज किया गया है.

स्थानीय थाना प्रभारी (आइसी) अर्धेंदुशेखर दे सरकार के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम बाइक से गांव-गांव घूम रही है. इस अभियान के तहत पुलिस टीम चाय की दुकानों, अलग-अलग मुहल्लों और ग्रामीण इलाकों में अचानक पहुंचकर स्थानीय लोगों से बातचीत कर रही है. थाना प्रभारी खुद लोगों से संवाद कर रहे हैं और इस दौरान न केवल थाने का संपर्क नंबर, बल्कि अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर भी ग्रामीणों को दे रहे हैं, ताकि किसी भी समस्या या शिकायत की जानकारी सीधे दी जा सके. पुलिस की इस पहल को ग्रामीणों ने सकारात्मक बताया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुलिस स्वयं गांवों में पहुंचकर समस्याएं सुनती है, तो पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ता है और शिकायतें या परेशानियां खुलकर बताना आसान हो जाता है.

कई ग्रामीणों के अनुसार, इस तरह की पहल से छोटी-बड़ी समस्याएं समय रहते पुलिस तक पहुंच पा रही हैं. थाना प्रभारी अर्धेंदुशेखर दे सरकार ने पत्रकारों को बताया कि केवल इलाके में गश्त करने से आम लोगों से सही मायनों में संवाद नहीं हो पाता. बाइक से गांवों में जाने पर ज्यादा लोगों से सीधे बातचीत संभव हो रही है और यह संदेश भी जा रहा है कि पुलिस हर समय आम जनता के साथ खड़ी है. उन्होंने बताया कि रोज शाम चार से पांच बाइक पर सवार पुलिसकर्मियों की टीम बारुईपुर ब्लॉक के दूर-दराज गांवों का दौरा कर रही है. उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर पुलिस की बाइक टीम चाय की दुकानों पर भी रुकती है, जहां मौजूद लोगों से इलाके की स्थिति, कानून-व्यवस्था और किसी भी तरह की समस्या के बारे में जानकारी ली जाती है. मिली शिकायतों और सुझावों को मौके पर ही दर्ज किया जा रहा है.

आइसी ने कहा कि बाइक से गांवों और कस्बों में जाने से लोग भयमुक्त होकर पुलिस से संपर्क कर पा रहे हैं और अपनी समस्याएं खुलकर सामने रख रहे हैं. इस पहल का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच भरोसे को और मजबूत करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel