कोलकाता. द्वितीय विश्व युद्ध के अंत में छह अगस्त को अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया था. इस दिन हर देश में युद्ध के विरोध में हिरोशिमा दिवस मनाया जाता है. फ़िलिस्तीन पर इज़राइली हमले, रूस-यूक्रेन युद्ध और उपमहाद्वीप में युद्ध के माहौल के मद्देनज़र एसयूसीआइ की ओर से बुधवार को युद्ध-विरोधी जुलूस निकाला गया. गणेश एवेन्यू स्थित सुवर्ण बनिक समाज हॉल के सामने से शुरू होकर जुलूस सुबोध मल्लिक स्कवायर पहुंचा. केंद्रीय समिति सदस्य शंकर घोष ने सभा को संबोधित किया. राज्य सचिव और पोलित ब्यूरो सदस्य चंडीदास भट्टाचार्य सहित अन्य नेता मौजूद रहे. मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

