कोलकाता. जंगीपुर नगरपालिका में गतिरोध को दूर करने के लिए तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने आठ जुलाई को अपराह्न तीन बजे बैठक बुलायी है. बैठक में विधायक जाकिर हुसैन, सांसद खलीलुर रहमान, जंगीपुर नगरपालिका के तृणमूल के16 पार्षद और दो नगर अध्यक्षों को भी बुलाया गया है. जंगीपुर नगरपालिका चेयरमैन के खिलाफ पार्टी के पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था. इसके बाद गतिरोध की स्थिति बन गयी थी. गतिरोध को दूर करने के लिए तृणमूल ने पहल की. प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने पार्टी के पार्षदों को संदेश भेज कर बताया कि वह बैठक में उपस्थित रहेंगे. सूत्रों का कहना है कि नगरपालिका मंत्री फिरहाद हकीम भी बैठक में मौजूद रहेंगे. पार्टी के पार्षदों ने जंगीपुर नगरपालिका के चेयरमैन मोफिजुल इस्लाम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. उनके साथ भाजपा के एक और कांग्रेस के दो पार्षद भी थे. इनमें से कांग्रेस पार्षद बाद में तृणमूल में शामिल हो गये.
पार्षदों ने शिकायत की थी कि चेयरमैन उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं. विकास बाधित हो रहा है. वहीं, इस संबंध में जंगीपुर नगरपालिका के चेयरमैन मोफिजुल इस्लाम ने कहा : मैंने पार्टी को अविश्वास प्रस्ताव के बारे में जानकारी दे दी है. पार्टी जो भी निर्णय लेगी, उसका पालन करूंगा. इस बार गतिरोध को खत्म करने के लिए पार्टी ने हस्तक्षेप किया. सूत्रों के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव वापस लेने पर चर्चा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है