जादवपुर यूनिवर्सिटी में गतिरोध जारी
कोलकाता. जादवपुर विश्वविद्यालय में गतिरोध सोमवार को भी जारी रहा. इसी बीच, प्रोफेसर ओम प्रकाश मिश्रा के जेयू में प्रवेश करने पर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. मीडिया से बात करते हुए ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि वे अपने ‘पूर्व-निर्धारित’ काम के तहत परिसर में गये थे और उन्होंने प्रशासन को इसकी जानकारी दी थी. विरोध के परिणामस्वरूप, कार्यवाहक कुलपति भास्कर गुप्ता द्वारा प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ बुलायी गयी बैठक नहीं हो सकी, क्योंकि छात्रों ने प्रोफेसर ओम प्रकाश मिश्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिनके खिलाफ एक मार्च को हुए हंगामे को लेकर जादवपुर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज है. अपने कार्यालय में प्रवेश करने से पहले प्रोफेसर मिश्रा ने छात्रों से अनुरोध करते कहा कि कृपया मुझे अंदर आने दें. मुझे अपने कार्यालय में प्रवेश करने दिया जाना चाहिए. उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर मिश्रा को बाद में सादे कपड़ों में तैनात पुलिस द्वारा उनके कार्यालय तक ले जाया गया. वाममोर्चा के छात्र संगठनों ने कहा कि एक मार्च को राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के साथ हाथापाई के दौरान जब छात्र घायल हुए, तब कोई पुलिस नहीं देखी गयी और यह भी कहा कि ओमप्रकाश मिश्रा सत्तारूढ़ पार्टी के करीबी हैं, जिसके कारण सोमवार को परिसर के अंदर सादे कपड़ों में पुलिस देखी गयी. जादवपुर विश्वविद्यालय की घटना के नौ दिन बाद, जादवपुर विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल रिलेशंस डिपार्टमेंट के प्रोफेसर और तृणमूल से प्रभावित प्रोफेसरों के संगठन वेबकूपा के सदस्य ओमप्रकाश मिश्रा परिसर में पहुंचे. जैसे ही उन्होंने विभाग में प्रवेश किया, छात्रों ने उन्हें घेरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्रों ने आगे मांग की कि उनका व्यवहार शिक्षक जैसा नहीं है. उनके जैसे प्रोफेसर विश्वविद्यालय में आएंगे तो परिसर में ऐसी घटनाएं और भी होंगी.
जेयू में किसी भी प्रकार की अराजकता को रोकने के लिए सोमवार सुबह से ही परिसर में कड़े पुलिस सुरक्षा इंतजाम किये गये थे. जेयू परिसर सादे कपड़ों में कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है