आंतरिक व बाहरी, दोनों छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू
कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) में विज्ञान विषयों में उच्च शिक्षा के प्रति छात्रों की रुचि में इजाफा हुआ है. विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बार न सिर्फ आंतरिक छात्रों, बल्कि बाहरी छात्रों को भी विज्ञान विभाग में प्रवेश का अवसर दिया जा रहा है. जेयू के विज्ञान विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, दिन (डे) और शाम (ईवनिंग) दोनों विभागों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
विषयों की सूची
डे विभाग : भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, अनुप्रयुक्त भूविज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, इंस्ट्रूमेंटेशन, जैव प्रौद्योगिकी और भूगोल.
ईवनिंग विभाग : भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित.
पात्रता : पीजी में प्रवेश के लिए छात्रों को संबंधित विषय में न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक उपाधि या समकक्ष डिग्री प्राप्त करनी होगी. आरक्षित वर्ग के लिए अंकों में छूट दी गयी है. इसके अलावा, कुछ विषयों में प्रवेश केवल प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा, जबकि कुछ में स्नातक के अंकों के आधार पर भी प्रवेश दिया जायेगा. आंतरिक छात्रों को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. प्रवेश शुल्क 2,135 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं, बाहरी छात्रों के लिए आवेदन शुल्क आरक्षित श्रेणी के लिए 200 रुपये और अनारक्षित के लिए 400 रुपये है. शेष विवरण व पात्रता मानदंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध मुख्य अधिसूचना में दिये गये हैं. इच्छुक छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

