13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता में बारिश का येलो अलर्ट जारी

राज्य में मॉनसून की अक्षीय रेखा बनी हुई है और बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने के कारण मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, अक्षीय रेखा उत्तर बंगाल, सिक्किम से झारखंड होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल तक फैली है.

कोलकाता.

राज्य में मॉनसून की अक्षीय रेखा बनी हुई है और बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने के कारण मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, अक्षीय रेखा उत्तर बंगाल, सिक्किम से झारखंड होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल तक फैली है. समुद्र से भारी जलवाष्प आने के कारण राज्य में हल्की से मध्यम बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं की संभावना बनी है. शुक्रवार को कोलकाता और दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. शनिवार को हावड़ा, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व-पश्चिम मेदिनीपुर, मुर्शिदाबाद, नदिया में, रविवार को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व-पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, नदिया में और सोमवार को दक्षिणी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार में 7-11 सेमी भारी बारिश की संभावना है. अलीपुरद्वार में 7-20 सेमी तक भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले बुधवार तक दक्षिणी जिलों में हल्की से मध्यम और उत्तरी जिलों में गरज के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel