संवाददाता, संदेशखाली.
चक्रवात को लेकर पहले से ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी. गुरुवार को दशमी की दोपहर उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में अचानक आये तेज तूफान से दो गांव पाथरघाटा और हुलोपाड़ा चंद सेकंड में ही तबाह हो गये. तूफान के कारण 100 से ज्यादा घरों की टाली व एस्बेस्टस उड़ गये. कई पेड़ भी उखड़ गये व फसल भी बर्बाद हुई. स्थानीय सूत्रों के अनुसार तूफान कुछ ही सेकेंड तक चला. लेकिन इसकी तीव्रता ने इलाके को लगभग खंडहर में बदल दिया. एक निवासी ने बताया कि तूफान की गति इतनी तेज थी कि टिन और एस्बेस्टस की छतें कुछ फीट दूर तक जाकर गिरीं. लोगों ने बताया कि ऐसा तूफान हाल के वर्षों में नहीं देखा गया था. तूफान में घरों के तबाह होने के अलावा कई लोग भी जख्मी हो गये. स्थानीय सूत्रों के अनुसार कम से कम तीन-चार लोगों की हालत गंभीर है. उनका संदेशखाली ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय विधायक सुकुमार महतो घायलों का हालचाल जानने अस्पताल गये. तूफान के बाद तृणमूल विधायक ने स्वयं प्रभावित गांवों का दौरा किया. प्रभावित परिवारों से बात करने के बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन उनके साथ खड़ा है. पहला लक्ष्य राहत पहुंचाना है. प्रशासन ने नुकसान की पूरी सूची तैयार की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

