बीते दिनों एसटीएफ ने बीरभूम से जेएमबी के कई आतंकियों को किया था गिरफ्तार
गैलरी में मिले अन्य भाषाओं में लिखे कई ऐसे कागज, जिसमें छिपे राज से पर्दा हटा रहे अधिकारी
कोलकाता. बीरभूम से गिरफ्तार जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के संदिग्ध आतंकी अजमल हुसैन (28) और साहेब अली खान (28) को गिरफ्तार करने के बाद बंगाल एसटीएफ के अधिकारियों को उन दोनों के मोबाइल फोन में कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि दोनों के मोबाइल फोन की गैलरी में कुछ अलग भाषाओं में कई ऐसे मैसेज मिले हैं, जिसमें काफी कुछ लिखा है. उसे डीकोड करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए विशेषज्ञों से बातचीत की जा रही है. इनके मोबाइल फोन में कुछ ऐसे विशेष ऐप में एक दूसरे से की गयी बातों का कुछ ऐसा स्क्रीन शॉट मिला है, जिसके बारे में भी विस्तार से जानने के लिए अधिकारी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं.
इनके मोबाइल फोन में कुछ लोगों के बारे में जानकारी मिली है, कुछ ऐसे मोबाइल फोन नंबर के बारे में भी जानकारी हाथ लगी है, उन सभी को जांच के दायरे में रखा गया है. जल्द इनसे भी पूछताछ की जायेगी. स्थानीय थानों के अधिकारियों को उन लोगों पर नजर रखने को कहा गया है, जिससे वे अधिकारियों की आंखों से ओझल न हो सके.
बंगाल एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि शनिवार को दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर स्थित पात्र गांव से जेएमबी के सक्रिय सदस्य के तौर पर पकड़े गये अब्बासुद्दीन मोल्लाह से भी पूछताछ की जा रही है. बीरभूम से गिरफ्तार दोनों संदिग्ध आतंकियों के साथ अब्बासुद्दीन का संपर्क कैसा था, अब्बास का क्या रोल था. इस बारे में उससे पूछताछ कर उनका बयान लिया जा रहा है.
अधिकारियों का कहना है कि आवश्यकता पड़ी तो तीनों को एक साथ बिठाकर आमने-सामने पूछताछ कर कई सवालों का जवाब लिया जायेगा. इस राज्य में वे क्या करने वाले थे, इनकी प्लानिंग क्या थी, इसका भी पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है