कोलकाता. दुर्गापूजा के दौरान सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह या झूठी खबर पर ध्यान न दें. अगर आप कोई अफवाह सुनते हैं, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें और उसकी सूचना दें. पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने कोलकाता की पूजा समिति के पदाधिकारियों से यह अपील की. बुधवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने धनधान्य स्टेडियम में कोलकाता के पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में लालबाजार के अन्य पुलिस अधिकारी, अग्निशमन विभाग, नगरपालिका, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व सीईएससी के अधिकारी भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि पिछले साल 2936 पूजा कमेटियों को अनुमति दी गयी थी. इस साल अब तक 2652 पूजा कमेटियों ने ””आसान”” एप से अनुमति प्राप्त करने के लिए दस्तावेज जमा किये हैं. इस साल लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस की तरफ से महानगर के सभी बड़े पूजा मंडपों में व बाहर साइबर जागरूकता के लिए पुलिस कियॉस्क लगा कर लोगों को जागरूक करेगी. 23 सितंबर से ही अतिरिक्त पुलिस सड़कों पर तैनात होगी. दो अक्तूबर को दशमी है और चार को विसर्जन होगा. पांच अक्तूबर को रेड रोड पर कार्निवल का आयोजन किया जायेगा. इस दिन, पुलिस आयुक्त ने पूजा कमेटी के सदस्यों को बताया कि पूजा उत्सव के लिए एक विशेष एप विकसित किया जा रहा है, जिसमें पूजा कमेटी के सदस्यों को पूजा का नक्शा भी दिया जायेगा. पूजा के दौरान कई घर खाली रहते हैं. अपराधी मौके की तलाश में रहते हैं. ऐसी स्थिति में ऐसे घरों को टार्गेट किया न जा सके, इसके लिए नजदीकी थानों की पुलिस को हमेशा अलर्ट रहना होगा. यदि इलाके में दागी अपराधियों की पहचान हो जाती है, तो उनके खिलाफ पहले से व्यवस्था करनी होगी. आग लगने की स्थिति में, पूजा समितियों को सतर्क रहना चाहिए, ताकि त्वरित व्यवस्था की जा सके. पूजा कमेटियों को अपने स्वयंसेवकों को यह सुनिश्चित करने के लिए मंडप पर नजर रखने को कहा गया है कि कोई खुला बिजली का तार न लटका रहे. इधर, बैठक में, हिंदुस्तान पार्क पूजा समिति ने मांग की कि चतुर्थी से मंडप पर पुलिस तैनात की जाये. कॉलेज स्क्वायर और समाजसेवी संघ ने मांग की कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नागरिक स्वयंसेवकों की बजाय अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये जायें. कई पूजा आयोजकों ने पुलिस को बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने से बहुत लाभ हुआ है. इस कारण कैमरों की संख्या बढ़ायी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

