संवाददाता, कोलकाता
नया साल 2026 शुरू होने में अभी 33 दिन बाकी हैं. इस बीच, राज्य सरकार ने 2026 के लिए सरकारी छुट्टियों की सूची गुरुवार को जारी कर दी है. राज्य सरकार की छुट्टियों की लिस्ट के साथ, केंद्र के नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट (एनआइए) और अलग-अलग समुदायों के त्योहारों पर आधारित छुट्टियों की सूची भी जारी की गई है. राज्य के वित्त विभाग ने यह सूची जारी की है. बताया गया है कि अगले साल दुर्गापूजा के लिए 15 अक्तूबर अर्थात चतुर्थी से 26 अक्तूबर लक्खी पूजा तक छुट्टी रहेगी.
केंद्रीय गृह मंत्रालय हर साल छुट्टियों की एक सूची तैयार करता है. वह लिस्ट हर राज्य के लिए अलग होती है. 2026 की लिस्ट में बंगाल के लिए 27 छुट्टियां हैं. इसके अलावा, राज्य सरकार 24 और छुट्टियां दे रही है. राज्य सचिवालय नवान्न द्वारा जो सूची जारी की गयी है, उसमें दो समुदाय-आधारित छुट्टियां हैं.
2026 में कुल आठ छुट्टियां नष्ट मानी जा रही हैं. वे सभी छुट्टियां या तो रविवार को पड़ रही हैं, या दो त्योहार एक ही दिन पड़ रहे हैं. रविवार को पहले से ही छुट्टियां हैं. इसलिए उन दिनों को छुट्टियों की लिस्ट में अलग से नहीं रखा गया है.
15 फरवरी को शिवरात्रि, 18 अक्तूबर को दुर्गा पूजा सप्तमी, 25 अक्तूबर को लक्ष्मी पूजा, आठ नवंबर को काली पूजा, 15 नवंबर को छठ पूजा और बिरसा मुंडा का जन्मदिन 2026 कैलेंडर के हिसाब से रविवार हैं. इसके अलावा, अगले साल नेताजी जयंती और सरस्वती पूजा एक ही दिन पड़ रही हैं. बुद्ध पूर्णिमा और मई दिवस एक ही दिन पड़ रहे हैं. ये दो छुट्टियां एक ही दिन हो रही हैं. इसके अलावा, ईसाइयों को चार अप्रैल (शनिवार) को ईस्टर के मौके पर छुट्टी मिलेगी.
स्थानीय संथाल समुदाय को 30 जून (मंगलवार) को हूल दिवस के मौके पर छुट्टी मिलेगी. दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जि़लों के लोगों को 13 जुलाई (सोमवार) को कवि भानु भक्त की जयंती के मौके पर छुट्टी मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

