23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएससी के डेटा ऑपरेटर ने दी कोर्ट में गवाही

एसएससी भर्ती भ्रष्टाचार मामले में एसएससी के डेटा ऑपरेटर शंकर प्रसाद बनर्जी ने अदालत में गवाही दी. सोमवार को अलीपुर स्थित विशेष सीबीआइ अदालत में न्यायाधीश विश्वरूप सेठ की अदालत में गवाही हुई. शंकर प्रसाद बनर्जी इस मामले में तीसरे गवाह थे. इससे पहले दो गवाह गवाही दे चुके हैं.

कोलकाता.

एसएससी भर्ती भ्रष्टाचार मामले में एसएससी के डेटा ऑपरेटर शंकर प्रसाद बनर्जी ने अदालत में गवाही दी. सोमवार को अलीपुर स्थित विशेष सीबीआइ अदालत में न्यायाधीश विश्वरूप सेठ की अदालत में गवाही हुई. शंकर प्रसाद बनर्जी इस मामले में तीसरे गवाह थे. इससे पहले दो गवाह गवाही दे चुके हैं. सूत्रों के अनुसार, शंकर प्रसाद बनर्जी जनवरी 2013 में एसएससी डेटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हुए थे. 2022 और 2023 में जांच एजेंसी सीबीआइ ने उनका बयान दर्ज किया था. नियुक्ति पत्र वितरण के मुद्दे पर उन्होंने सीबीआइ के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया. इसी मुद्दे पर सोमवार को उन्होंने अदालत में गवाही दी. वकील संजय दासगुप्ता ने इस दौरान अदालत में उनसे पूछताछ कर विभिन्न सवालों का जवाब जानना चाहा. वकील ने बताया कि डेटा ऑपरेटर शंकर प्रसाद बनर्जी से उनके कार्यकाल के दौरान एसएससी नियुक्ति पत्रों की डेटा एंट्री के मुद्दे पर पूछताछ की गयी. गवाह ने कहा कि उनके पास कोई लिखित दस्तावेज नहीं है. इस मामले की अगली सुनवाई 27, 28 और 29 अक्तूबर को निर्धारित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel