ग्रुप सी के 2989 और ग्रुप डी के 5488 रिक्त पदों पर होंगी नियुक्तियां 16 सितंबर से आयोग की वेबसाइट पर शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कोलकाता. स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में ग्रुप सी व ग्रुप डी पदों पर नियुक्ति के लिए नयी विज्ञप्ति जारी कर दी है. आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, ग्रुप सी के कुल 2989 और ग्रुप डी के 5488 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जायेंगी. आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर से एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से शुरू होगी. उम्मीदवार 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आयोग ने यह भी बताया कि 31 अगस्त को वेबसाइट पर विस्तृत विज्ञप्ति प्रकाशित की जायेगी. गौरतलब रहे कि एसएससी ने वर्ष 2016 में करीब 26,000 शिक्षकों व शिक्षाकर्मियों की नियुक्तियां की थी. इस नियुक्ति प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद कई याचिकाएं दायर हुई थीं. गत अप्रैल में सुप्रीम कोर्ट ने इन आरोपों के आधार पर पूरे पैनल को रद्द कर दिया था. हालांकि, शीर्ष अदालत ने बाद में आदेश दिया कि योग्य शिक्षकों को 31 दिसंबर तक स्कूल जाने और वेतन पाने की अनुमति दी जायेगी. लेकिन अदालत ने ग्रुप सी और डी कर्मचारियों को कोई राहत नहीं दी थी. इसके बाद राज्य सरकार ने नये सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया, जिसके तहत यह विज्ञप्ति जारी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

