कोलकाता. पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) का पुरजोर विरोध किया है. इसी बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल के भाजपा सांसदों को एसआइआर के संबंध में राज्यभर में प्रचार अभियान चलाने का निर्देश दिया है. श्री शाह ने भाजपा सांसदों से कहा है कि वे मैदान में उतरकर इस बात का तार्किक जवाब दें कि तृणमूल कांग्रेस किस डर से राज्य में एसआइआर लागू करने का विरोध कर रही है. भाजपा सूत्रों के अनुसार, अब प्रदेश भाजपा की ओर से एसआइआर को लेकर पूरे राज्य में विशेष प्रचार अभियान चलाया जायेगा. बताया गया है कि जिस तरह से सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस भाषा आंदोलन के नाम पर बंगाली और बंगालियों के साथ एसआइआर को लेकर चुनावी मैदान में कूद पड़ी है, उसे रोकने के लिए भाजपा अब पलटवार करने जा रही है. प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब बंगाल भाजपा का शीर्ष नेतृत्व एसआइआर को लेकर बंगाल के घर-घर प्रचार अभियान चलायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

