कोलकाता. आइआइटी खड़गपुर में हाल ही में शौर्य 2025 के तहत खेल भावना व सौहार्द का जश्न मनाया गया. “वीरश्वा क्षेत्र” की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में 15 से अधिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. बताया गया है कि इस कार्यक्रम के लिए कोल इंडिया ने टाइटल स्पांसर व खादी इंडिया ने को-टाइटल स्पांसर के रूप में मदद की है. अपनी परंपरा के अनुरूप, शौर्य 2025 में एथलीटों, छात्रों और पूर्व छात्रों को एक अविस्मरणीय तीन दिवसीय उत्सव के लिए एक साथ लाया गया. कार्यक्रमों में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, फुटबॉल, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, शतरंज, पावरलिफ्टिंग सहित कई तरह के खेल दिखाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है