इस ऐप में शहर के किसी भी जगह से प्रत्येक बड़े पूजा मंडप तक पहुंचने की जानकारी होगी
पूजा घूमने के दौरान कोई समस्या हो तो इसके लिए ऐप में होगी हेल्पलाइन नंबरकोलकाता पुलिस की तरफ से जल्द ही ऐप को आधिकारिक तौर पर किया जायेगा लॉन्च कोलकाता. दुर्गापूजा में अब महज कुछ ही महीनों का समय शेष बचा हुआ है. इस अंतिम घड़ी में कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने शहर के सभी बड़े दुर्गापूजा मंडपों में हो रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए इसका दौरा किया. इन बड़े पूजा मंडपों में चेतला अग्रणी क्लब, सुरुचि संघ, बेहला नतून दल, केंदुआ शांति संघ, पाटुली, देशप्रिय पार्क, त्रिधारा सम्मिलनी, एकडालिया एवरग्रीन, टाला प्रत्यय और कॉलेज स्क्वायर पूजा मंडप का सीपी ने दौरा कर वहां की तैयारियों का जायजा लिया.इस ऐप में पूजा से संबंधित हर तरह की जानकारी होगी मौजूद
सीपी ने कहा- दुर्गापूजा में कोलकाता में रहनेवालों के अलावा, जिलों व अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग कोलकाता में पूजा घूमने आते हैं. बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी पूजा का आनंद लेने कोलकाता आते हैं. इसे देखते हुए लोगों के लिए दुर्गापूजा के दौरान कोलकाता पुलिस की तरफ से लोगों की सुविधा के लिए विशेष ऐप लाया जा रहा है. सीपी ने कहा- इस ऐप में शहर के किसी भी जगह से बड़े पूजा कमेटियों तक पहुंचने से जुड़ी सभी तरह की जानकारियां मैप के साथ मौजूद रहेंगी. इसके साथ इस ऐप में हर तरह के हेल्पलाइन नंबर भी मौजूद होंगे. अगर पूजा घूमने के दौरान लोग को किसी भी तरह की समस्या होती है, तो वे बेहिचक इन हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर पुलिस की मदद ले सकते हैं, उन्हें तुरंत इससे मदद मिलेगी. जल्द ही इस ऐप को कोलकाता पुलिस की तरफ से आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जायेगा.
दुर्गापूजा का लोग भरपूर आनंद ले सकें, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से है तैयार
इधर, दुर्गापूजा की तैयारियों को लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस की तरफ से भी लोगों को अवगत कराया गया है. पश्चिम बंगाल पुलिस मुख्यालय भवानी भवन में इसे लेकर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज्य के एडीजी एवं आइजी (कानून व्यवस्था) जावेद शमीम ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान बड़ी संख्या में लोग घूमने निकलते हैं. लोग दुर्गापूजा के दौरान भरपूर आनंद के साथ पूजा घूमें, इसके लिए पश्चिम बंगाल पुलिस की तरफ से बड़ी संख्या में सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

