पीड़िता की सहेली को नग्न कर वीडियो रिकॉर्ड करने का भी आरोप कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र में आठवीं कक्षा की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म और उसकी सहेली को नग्न कर वीडियो रिकॉर्ड करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना 20 नवंबर को हुई थी. मामले में पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिकायत के अनुसार, दोनों छात्राएं घर के पास एक दुकान पर घुगनी खाने गयी थीं. तभी दो जान-पहचान के युवक बाइक लेकर आये और घुमाने के बहाने उन्हें साथ ले गये. कुछ देर बाद दोनों को साहापुर स्थित अपने एक मित्र के एक गैराज और फिर एक ऐसे घर में ले जाया गया, जहां घर के मालिक का बेटा और एक अन्य युवक भी वहां पहुंचा और कुल छह युवक इकट्ठा हो गये. आरोप है कि धमकाकर एक छात्रा से चार युवकों ने दुष्कर्म किया. दूसरी छात्रा का मासिक धर्म चल रहा था, इसलिए आरोपी उसे दुष्कर्म का शिकार नहीं बना सके, लेकिन उसे कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया और वीडियो रिकॉर्ड किया गया. दोनों बच्चियां उसी रात किसी तरह घर लौटीं. अगले दिन एक छात्रा के परिवार ने नरेंद्रपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने छापेमारी कर एक बाद एक छह आरोपियों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

