कोलकाता.
महानगर सहित पूरे राज्य में दुर्गापूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. पूजा के पहले बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ भी उमड़ रही है. इसी बीच, मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे में दक्षिण बंगाल के जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जतायी है. इससे दुर्गापूजा से पहले खरीदारी पर असर पड़ सकता है. शनिवार को मौसम विभाग ने बताया कि रविवार और सोमवार को फिर से भारी बारिश होने की संभावना है. बताया गया है कि रविवार को दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश की मात्रा बढ़ेगी. तटीय और पूर्वी हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. जिन जिलों में भारी बारिश का विशेष असर दिख सकता है, उनमें उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व-पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, नदिया, कोलकाता, हावड़ा और हुगली शामिल हैं. इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. सोमवार को भी पूरे दक्षिण बंगाल में बारिश का असर जारी रहने का अनुमान है.वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर बंगाल में भी मौसम का ऐसा ही हाल रहेगा. रविवार से उत्तर बंगाल के अलीपुरदुआर, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और उत्तर दिनाजपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को बारिश की तीव्रता थोड़ी घट सकती है, लेकिन अगले सप्ताह के अंत में एक बार फिर बारिश की मात्रा बढ़ने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

