7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का पद संभालने के बाद शमिक ने नेताओं के साथ की मैराथन बैठक

पश्चिम बंगाल भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. गुरुवार को भाजपा सांसद व पार्टी के कद्दावर नेता शमिक भट्टाचार्य प्रदेश के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए हैं.

आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई बातचीत

बैठक में प्रदेश के नेताओं में केंद्रीय मंत्री व निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा, पूर्व सांसद देबश्री चौधरी सहित अन्य नेता बैठक में उपस्थित रहे

संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. गुरुवार को भाजपा सांसद व पार्टी के कद्दावर नेता शमिक भट्टाचार्य प्रदेश के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए हैं. इसके बाद शुक्रवार को सॉल्टलेक स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में नवनिर्वाचित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य के साथ पार्टी के केंद्रीय नेताओं ने बैठक की. इस बैठक में पार्टी के केंद्रीय नेताओं में सुनील बंसल, मंगल पांडे, अमित मालवीय सहित अन्य नेता मौजूद रहे. बैठक में प्रदेश के नेताओं में केंद्रीय मंत्री व निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा, पूर्व सांसद देवश्री चौधरी सहित अन्य नेता बैठक में उपस्थित रहे. बैठक के दौरान केंद्रीय नेताओं ने पार्टी के नये प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य का अभिनंदन किया. इसके बाद पार्टी कार्यालय में चली मैराथन बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गयी. पार्टी नेताओं ने राज्य स्तर से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी की सांगठनिक शक्ति को और मजबूत करने के लिए नयी रणनीति बनाना चाहती है. साथ ही यहां राज्य स्तर पर नया अभियान शुरू करने की भी योजना बना रही है. केंद्रीय नेताओं ने शमिक को दी शुभकामनाएं: भारतीय जनता पार्टी, पश्चिम बंगाल के नव-निर्वाचित एवं सम्माननीय प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने शुक्रवार को सॉल्टलेक स्थित प्रदेश कार्यालय में अपने कक्ष में विधिवत पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि शमिक भट्टाचार्य के दृढ़, कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में और अधिक संगठित, सक्रिय एवं सशक्त रूप में उभरेगी तथा पश्चिम बंगाल के प्रत्येक कोने तक अपनी सार्थक और प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज करायेगी.

नये प्रदेश अध्यक्ष के बाद अब सांगठनिक स्तर पर भी राज्य में बदलाव होने की संभावना

शमिक भट्टाचार्य ने गुरुवार में बंगाल भाजपा के अध्यक्ष पद की कमान संभाली है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नये प्रदेश अध्यक्ष इसी महीने नयी टीम का गठन भी कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि प्रदेश भाजपा में सांगठनिक स्तर पर बहुत जल्द फेरबदल हो सकता है. गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा चुनाव अगले साल हैं और शमिक भट्टाचार्य के अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद यह पहला मतदान है. उनका लक्ष्य आगामी चुनाव में पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन करना है. इसलिए नये ””””कप्तान”””” कमेटी पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश अध्यक्ष अब अपनी टीम बनायेंगे. अध्यक्ष के बाद भाजपा में महासचिव का काफी महत्वपूर्ण होता है. इसलिए महासचिव के पद पर बदलाव हो सकता है. विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष पद पर भी बदलाव होने की संभावना है. पता चला है कि शमिक अपने कामकाज की सुविधा के लिए कई पुराने नेताओं को वापस ला सकते हैं. बताया गया है कि शमिक भट्टाचार्य चार दशक से अधिक समय से भाजपा से जुड़े हैं. इसलिए माना जा रहा है कि इस बार बंगाल भाजपा कमेटी में कई पुराने लोगों की वापसी हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel