कोलकाता. खुशियों के शहर कोलकाता के सुप्रसिद्ध दुर्गा पूजा मंडपों में से एक मोहम्मद अली पार्क यूथ एसोसिएशन इस वर्ष अपने 57वें वर्ष में “शक्ति सागर ” (शक्ति का सागर) थीम पर भव्य दुर्गा पूजा आयोजित कर रहा है. पूजा कमेटी ने मंडप को पारंपरिक मंदिर की आकृति में डिज़ाइन किया है, जिसे आधुनिक पुनर्रचना के रूप में तैयार किया गया है, जहां नारीत्व को दिव्यता और सशक्तिकरण के रूप में पूजा जाता है.
भव्य मंडप और अद्वितीय थीम
मंडप के उपरी क्षेत्र में भगवान कृष्ण की भव्य प्रतिमा स्थापित है, जो समय के शाश्वत चक्र, न्याय की लय और कर्म एवं करुणा के सामंजस्य का प्रतीक है. महासचिव सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि ””शक्ति सागर”” केवल थीम नहीं, बल्कि स्त्री आत्मा की शक्ति, दिव्यता और प्रकृति के बीच पवित्र बंधन का भावपूर्ण प्रतीक है. उनका कहना है कि सच्ची पूजा केवल अनुष्ठानों में नहीं, बल्कि पृथ्वी की रक्षा में भी निहित है.मंडप के भीतर आगंतुक खुद को समुद्र के भीतर महसूस करेंगे
मंडप में प्रवेश करने वाले आगंतुक खुद को एक पवित्र समुद्र के भीतर महसूस करेंगे, जहां भक्ति सतह की गहराई के नीचे डूब जाती है. मंडप का इंटीरियर पानी के नीचे की दुनिया का दृश्य प्रस्तुत करता है, जिसमें मूंगे के महल, तैरती मछलियां और नाचती हुई डॉल्फिन की झलक दिखाई देगी. हर वस्तु आगंतुकों को प्राचीन मंदिरों की याद दिलाती है.पर्यावरण संरक्षण का संदेश
मंडप में एक छोटी नाव चुपचाप तैरती हुई प्लास्टिक और अन्य कचरा इकट्ठा करती दिखाई देगी. इसका उद्देश्य आगंतुकों को यह संदेश देना है कि धरती माता की देखभाल के बिना कोई भी पूजा अधूरी है. इस अनोखे और मनोहर मंडप के माध्यम से नारी शक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश शहरवासियों तक पहुंचाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

