कोलकाता. पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े रेड लाइट क्षेत्र सोनागाछी की यौनकर्मियों ने रविवार को महाषष्ठी पर ””बोधन”” अनुष्ठान के दौरान देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना की. उन्होंने उत्तर कोलकाता के सोनागाछी स्थित 143/सी मस्जिद बाड़ी स्ट्रीट में दरबार महिला समन्वय समिति द्वारा आयोजित दुर्गापूजा के दौरान अनुष्ठानों में भाग लिया. यह समिति यौनकर्मियों के कल्याण और बेहतरी के लिए काम करती है. यह पूजा अपने 13वें वर्ष में प्रवेश कर गयी और इसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. समिति की सचिव बिशाखा लस्कर ने बताया, “जिस तरह महिषासुर मर्दिनी की पौराणिक गाथा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है, उसी प्रकार हमारा संघर्ष भी यौन कर्मियों को सामाजिक मान्यता, उनके उचित अधिकारों और हाशिए पर पड़े समुदायों की गरिमा पुनः स्थापित करने के लिए अन्याय के खिलाफ एक लंबी लड़ाई है. ” उन्होंने कहा, “इस साल हमारी थीम ””””””””””””””””दरबार पर 30: न्याय की लड़ाई में मां दुर्गा के आशीर्वाद के साथ 13 शरद ऋतु”””””””””””””””” है, जो संगठन की स्थापना के 30 साल पूरे होने का प्रतीक है. ” पूजा का उद्घाटन 26 सितंबर को विधायक और दरबार पूजा समिति के अध्यक्ष मदन मित्रा, लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री पायल दे और अन्य प्रख्यात हस्तियों ने किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

