15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘सेटिंग’ पोस्टर से मचा सियासी घमासान

उत्तरपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कोन्नगर में ‘किस बात की सेटिंग, क्यों सेटिंग’ लिखे पोस्टर लगाने से सियासी हलचल तेज हो गयी है.

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कल्याण बंद्योपाध्याय पर उठे सवाल

प्रतिनिधि, हुगलीउत्तरपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कोन्नगर में ‘किस बात की सेटिंग, क्यों सेटिंग’ लिखे पोस्टर लगाने से सियासी हलचल तेज हो गयी है. पोस्टरों की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है, फिर भी इसे लेकर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. पीएम के साथ तस्वीर और ‘सेटिंग’ चर्चा: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय की एक तस्वीर सामने आयी, जिसमें वह हाथ जोड़कर अभिवादन करते दिख रहे हैं. इसके बाद ‘सेटिंग’ सिद्धांत पर चर्चाएं शुरू हो गयीं. कुछ दिन पहले ही कल्याण बंद्योपाध्याय ने लोकसभा के चीफ व्हिप पद से इस्तीफा दिया था. सांसद महुआ मोइत्रा के साथ विवाद को लेकर दिये बयानों पर उन्होंने बाद में खेद जताते हुए कहा था कि पार्टी नेता के खिलाफ उल्टा-सीधा बोलना उचित नहीं था. राखी के दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें तीन बार फोन कर शुभकामनाएं भी दी थीं. सोमवार को जब तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिल्ली में एसआइआर के खिलाफ धरने पर थे, तब दिल्ली में मौजूद होने के बावजूद कल्याण बंद्योपाध्याय वहां नहीं गये. इसकी बजाय वह दिल्ली में सांसदों के नये आवासीय भवन के उद्घाटन में पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री ने उनसे हंसते हुए पूछा — “सब कुछ कल्याण है तो?” जिस पर सांसद ने जवाब दिया — “सब कल्याण ही है.” इसी तस्वीर के बाद ‘सेटिंग’ पोस्टर लगाये जाने को लेकर विवाद और गहरा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel