संवाददाता, कोलकाता
दुर्गापूजा के अवसर पर 26 सितंबर से सात अक्टूबर तक सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. इस दौरान केवल महा अष्टमी और विजय दशमी के दिन सभी सरकारी अस्पतालों के आउटडोर विभाग बंद रहेंगे. हालांकि, इनडोर सेवाएं और इमरजेंसी विभाग पूरी तरह से खुले रहेंगे.
सरकारी अस्पतालों के कामकाज प्रभावित न हों, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष ड्यूटी रोस्टर तैयार किया है. इसके तहत विभाग के अधिकारी राज्य भर के सरकारी अस्पतालों की निगरानी करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि अस्पतालों का संचालन सुचारू रूप से चलता रहे. इसके अलावा, सभी सरकारी अस्पतालों को पर्याप्त मात्रा में जीवनदायी दवाओं का स्टॉक रखने का निर्देश भी दिया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत इलाज संभव हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

