कोलकाता. भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर तस्करों के हमले की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. अब, जीरो लाइन पर कुछ बांग्लादेशियों ने बीएसएफ के एक जवान को अकेला पाकर उसका अपहरण कर लिया. जवान को बांग्लादेश सीमा के अंदर ले जाकर पेड़ से बांधकर मारपीट की गयी. घटना बुधवार को मुर्शिदाबाद के समशेरगंज इलाके में हुई है. मामले का पता चलते ही बीएसएफ अधिकारियों ने त्वरित कदम उठाया और बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के अधिकारियों के साथ फ्लैग मीटिंग की गयी, जिसके बाद जवान को सुरक्षित बीएसएफ को वापस कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ की 71वीं बटालियन के संबंधित जवान का नाम श्री गणेश है. बुधवार सुबह करीब सात बजे कुछ बांग्लादेशी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. जवान ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो, बदमाशों ने जवान को अकेला देखकर उसे पकड़ लिया और बांग्लादेश सीमा के अंदर ले गये. भारतीय सीमा की दूसरी ओर बांग्लादेश का सात रशिया गांव है. बताया जा रहा है कि जवान को सीमा के पास पेड़ से बांधकर मारपीट की गयी. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो (जिसकी सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर ने नहीं की है) वायरल हुआ है. इसके बाद मौके पर बीजीबी के चांपाइनबाबगंज के 53 नंबर बटालियन के कर्मी पहुंचे और बीएसएफ के जवान को अपनी सीमा चौकी में ले गये. बीएसएफ को घटना का पता चलते ही उनकी ओर से त्वरित कदम उठाया गया. बीएसएफ के अधिकारियों ने बीजीबी अधिकारियों के साथ फ्लैग मीटिंग की. बीएसएफ के हस्तक्षेप के बाद बीजीबी ने जवान को सीमा सुरक्षा बल को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है