29.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीनियर छात्रों ने शिक्षकों की वापसी की मांग पर किया प्रदर्शन

बुधवार को यह नजारा मुर्शिदाबाद के बेलडांगा स्थित देवपुर हाइस्कूल में देखने को मिला.

मुर्शिदाबाद के बेलडांगा स्थित देवपुर हाइस्कूल की घटना कोलकाता. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 2016 के पूरे पैनल को रद्द कर दिया गया. हजारों शिक्षकों की नौकरी चली गयी. नौकरी गंवाये शिक्षक निरंतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बार छात्रों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा कर और हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया, जिसमें योग्य शिक्षकों की स्कूल में वापसी की मांग की गयी. उन्होंने स्कूल के प्रवेश द्वार पर ताला लगाकर चार घंटे तक प्रदर्शन किया. बुधवार को यह नजारा मुर्शिदाबाद के बेलडांगा स्थित देवपुर हाइस्कूल में देखने को मिला. चिलचिलाती धूप के बावजूद प्रदर्शन जारी रखने के दौरान कई छात्र बीमार पड़ गये. फिर भी वे अपनी मांगों पर अड़े रहे. 10वीं के छात्रों का कहना है कि उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है, क्योंकि शिक्षक नहीं हैं और उनके भविष्य से खेला जा रहा है. स्कूल गेट पर ताला लगा होने के कारण शिक्षक स्कूल में प्रवेश नहीं कर सके. उन्हें दोपहर एक बजे तक छात्रों के साथ स्कूल परिसर के बाहर इंतजार करना पड़ा. पता चला है कि देवपुर हाइस्कूल में कुल 32 शिक्षकों में से छह की नौकरी रद्द कर दी गयी है. उन्हें 2016 एसएससी पैनल के जरिये नौकरी मिली थी. स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि छात्रों ने खुद ही संगठित होकर यह विरोध प्रदर्शन शुरू किया. उन्हें बार-बार समझाने के बावजूद उन्होंने गेट नहीं खोला. मामले की सूचना एसआइ, डीआई, बीडीओ और आइसी को दी गयी. स्कूल के शिक्षकों के एक वर्ग ने कहा कि छात्रों की मांग जायज है. शिक्षकों की कमी के कारण उनकी पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. प्रदर्शनकारी छात्रों की शिकायत है कि लंबे समय से शिक्षकों के अभाव में नियमित पढ़ाई बाधित हो रही है. जिनकी नौकरी गयी है, वे अच्छा पढ़ाते थे. उनकी अनुपस्थिति में परीक्षा की तैयारी ठीक से नहीं हो पा रही है. उन्हें तत्काल स्थायी रूप से स्कूल में वापस लाया जाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel