10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हावड़ा और सियालदह स्टेशन पर सुरक्षा हुई और कड़ी

स्टेशन के प्रवेश द्वार से पहले ही बैरिकेडिंग कर कारों को दूर से ही वापस मोड़ दिया जा रहा है.

स्टेशन परिसर में आने वाले वाहनों की हो रही गहन तलाशी कोलकाता. दिल्ली धमाकों के बाद, सियालदह और हावड़ा स्टेशन परिसर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी थी. सुरक्षा के मद्देनजर अब सियालदह स्टेशन के मुख्य द्वार के पास कारों, टैक्सियों और ऐप कैब को आने की अनुमति नहीं है. स्टेशन के प्रवेश द्वार से पहले ही बैरिकेडिंग कर कारों को दूर से ही वापस मोड़ दिया जा रहा है. कार से स्टेशन आने वाले सभी यात्रियों को चढ़ने-उतरने के लिए स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वारा से थोड़ा पहले ही उतरना पड़ रहा है. किसी भी कार को स्टेशन परिसर के बाहर ज्यादा देर तक खड़ा रहने की अनुमति नहीं है. सियालदह स्टेशन के बाहर पार्किंग स्थल पर आरपीएफ लगातार नजर रख रही है. हर कार को रोककर उसकी तलाशी लेने के बाद, उसे पार्किंग में जाने दिया जा रहा है. आरपीएफ द्वारा यात्रियों के सामान की कई बार तलाशी ली जा रही है. बम निरोधक दस्ता स्टेशन परिसर के बाहर लगातार वाहनों की तलाशी ले रहा है. सियालदह स्टेशन के बाहर जगह-जगह सशस्त्र आरपीएफ जवान तैनात हैं. वैसे, दिल्ली की घटना के बाद आरपीएफ पूर्व रेलवे अमिय नंदन सिन्हा ने हावड़ा, सियालदह, आसनसोल और मालदाह मंडल के वरिष्ठ आरपीएफ अधिकारियों से बैठकर कर कई निर्देश दिये थे. उन्होंने वाहन और यात्रियों के सामानों की गहन तलाशी लेने का निर्देश दिया था. स्टेशन परिसर और आस-पास के इलाकों में बेवजह घूमने वाले या संदेहास्पद व्यक्ति पर नजर रखने का निर्देश दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel