कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर घोषणा की कि लोकप्रिय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर अभियान ‘सेवाश्रय’ का दूसरा चरण एक दिसंबर 2025 से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि इस चरण में डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 22 जनवरी 2026 तक लगातार नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाए जायेंगे. अभिषेक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि उनका यह लोकप्रिय कार्यक्रम गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा का एक सशक्त माध्यम बन चुका है. उन्होंने लिखा, “मैंने वादा किया था कि ‘सेवाश्रय’ वापस आयेगा और आज वह वादा पूरा हुआ.” अभिषेक के अनुसार, योजना के तहत 24 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मेगा चिकित्सा शिविर लगाये जायेंगे. ये शिविर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेंगे. इन कैंपों में सैकड़ों मरीजों की जांच, दवाओं का वितरण और विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह पूरी तरह निशुल्क दी जायेगी. मेगा कैंपों में कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, नेत्र रोग, स्त्री रोग और बाल रोग जैसे विभागों के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर भाग लेंगे. अभिषेक बनर्जी ने कहा, “सेवाश्रय देखभाल, विश्वास और आश्वासन का प्रतीक बन गया है. यह अब और मजबूत, व्यापक और हर जरूरतमंद की सेवा में दृढ़ होकर लौट रहा है.”
उन्होंने बताया कि सेवाश्रय अभियान की शुरुआत पिछले वर्ष की गयी थी. मात्र 45 दिनों में 1.20 लाख से अधिक मरीजों का इलाज किया गया था. इनमें 15 हजार से अधिक नेत्र जांच, 3,500 मोतियाबिंद ऑपरेशन, आठ हजार से अधिक इसीजी और ब्लड शुगर टेस्ट शामिल थे. साथ ही मुफ्त दवाइयां और चश्मे भी वितरित किये गये थे.
जन्मदिन पर उमड़ा शुभकामनाओं का सैलाब
अभिषेक बनर्जी के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार सुबह से ही कालीघाट स्थित आवास के बाहर उनके प्रशंसकों और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोग उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचे. अभिषेक ने अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया और उनके स्नेह के प्रति आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

