कोलकाता
. विधाननगर के नारायणपुर थाने की पुलिस ने सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसे बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अविनाश कुमार बैठा है.नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया :
नारायणपुर के गांथी निवासी सन्नी राजभर ने थाने में शिकायत दर्ज करायी कि अनूप कुमार सिंह और अविनाश कुमार बैठा नामक दो लोगों ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 2 लाख 56 हजार रुपये लिये. काफी समय बीत जाने के बाद भी न तो नौकरी मिली और न ही पैसे वापस किये गये. ठगी का एहसास होने पर सन्नी ने नारायणपुर थाने में लिखित शिकायत दी.पुलिस ने जांच के दौरान एक आरोपी का पता लगाया. बिहार के गोपालगंज से अविनाश कुमार बैठा को गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसके सहारे दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह कोई संगठित गिरोह है और अब तक इन्होंने कितने लोगों को इसी तरह ठगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है