बशीरहाट. हासनाबाद बीएलआरओ दफ्तर में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर जमकर हाथापाई हुई, जिसमें दो महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, आमलानी ग्राम पंचायत के टाकीपुर के रहनेवाले राजेश दास ने जमीन संबंधित अपनी समस्या को लेकर हासनाबाद बीएलआरओ दफ्तर गये, तो बीएलआरओ दफ्तर के अधिकारी ने वादी और प्रतिवादी दोनों को पांच फरवरी को दफ्तर में आने का आदेश दिया था. बताया जा रहा है कि प्रतिवादी उस दिन उपस्थित नहीं हुआ. बाद में राजेश को पता चला कि जमीन किसी और के नाम दर्ज हो गयी है, तो राजेश और उसकी बहनें सोमवार को हासनाबाद बीएलआरओ अधिकारी के कार्यालय पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है