संवाददाता, बरानगर.
गत वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान बरानगर से उपचुनाव में जीतीं अभिनेत्री व तृणमूल विधायक सायंतिका बंद्योपाध्याय को लेकर बरानगर में एक कार्यक्रम में तृणमूल सांसद सौगत राय ने मंच से ही सायंतिका को सर्वश्रेष्ठ एमएलए का तगमा दिया, जिसके बाद मंच पर मंत्री ब्रात्य बसु थोड़े असहज दिखे.
तृणमूल सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि उनके पास सायंतिका हैं, कभी तापस हुआ करते थे, जिनमें बहुत घमंड था. सायंतिका के मन में वैसा नहीं है. वह सबको साथ लेकर चलती हैं. इसलिए वह ब्रात्य को यहां ला पायीं. सौगत राय ने कहा कि आज यहां आने के लिए वह सुबह 7:30 बजे से ईद की नमाज पढ़ने जा रहे थे, फिर दौड़े-दौड़े यहां आये. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि उनकी सर्वश्रेष्ठ विधायक सायंतिका ने उन्हें बुलाया और वह सबसे अच्छे मंत्री ब्रात्य को लेकर आयीं.
इसी दौरान मंच पर उपस्थित ब्रात्य बसु ने सौगत राय पर कटाक्ष किया. श्री बसु ने कहा कि उम्र होने के बाद भी सौगत दा कभी कमजोर नहीं होते. हमेशा जवान रहते हैं. श्री बसु ने कहा कि उनकी सर्वश्रेष्ठ विधायक सायंतिका हैं, संयोग से, वह (ब्रात्य) भी विधायक हैं. सौगत दा का 6 या 7 महीने के अंदर सायंतिका को सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में चुनना उनके युवा दिमाग का परिणाम है. श्री बसु ने कहा कि सौगत राय ने दावा किया कि वह सायंतिका के लिए यहां आये हैं. उनके विधानसभा में सबसे ग्लैमरस विधायक हैं, इसमें कोई शक नहीं. श्री बसु ने कहा कि वह यहां सौगत राय की वजह से आये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है