कोलकाता.
बड़ाबाजार के रितुराज होटल में लगी भीषण आग की घटना को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि दक्षिण कोलकाता के एक होटल में फिर आग लगने से अफरातफरी मच गयी. यह घटना शरत बोस रोड पर स्थित एक होटल में रविवार देर रात करीब एक बजे हुई. आग लगने के समय होटल में कम से कम 50 लोग मौजूद थे, जो भीतर ही फंस गये. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया. रविवार देर रात एक बजे अचानक होटल के कॉन्फ्रेंस रूम में आग लग गयी. देखते ही देखते पूरे होटल में काला धुआं भर गया, जिससे भीतर मौजूद करीब 50 लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी गयी और भीतर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिशें शुरू हुईं. शुरुआत में दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग पर काबू पाना संभव नहीं हुआ. इसके बाद दो और गाड़ियां भेजी गयीं. आखिरकार, कुल पांच इंजनों की मदद से दमकलकर्मियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस घटना में होटल को काफी नुकसान हुआ है, हालांकि किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आयी.गौरतलब रहे कि हाल ही में पिछले महीने बड़ाबाजार के जोड़ासांको इलाके में स्थित मछुआ फलपट्टी के पास एक होटल में आग लग गयी थी. उस घटना में दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं और करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था. हाइड्रोलिक सीढ़ियों की मदद से 25 लोगों को बचाया गया था, जबकि 15 लोगों की मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है