खड़गपुर. मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रसव के बाद गंभीर रूप से बीमार हुईं चार महिलाओं में से एक के नवजात शिशु की गुरुवार सुबह मौत हो गयी. शिशु के सारे अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. चिकित्सकों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शिशु का जन्म आठ जनवरी को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच) में हुआ था और गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गयी.
चिकित्सक ने बताया: नवजात शिशु आठ जनवरी को जन्म के बाद कभी नहीं रोया और वह गुर्दे से संबंधी विकारों सहित कई स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त था. शिशु को ‘वेंटिलेशन’ पर रखा गया था और हमने उसे बचाने की पूरी कोशिश की. गौरतलब है कि मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित तौर पर एक्सपायर्ड सलाइन चढ़ाने से प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गयी और चार अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गयीं.मातृ विभाग में गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे गंभीर रूप से बीमार रेखा साव के नवजात शिशु की मौत हो गयी. रेखा साव का मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में ही इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

