21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अग्रिम जमानत के लिए आवेदन कर सकते हैं सजल घोष : हाइकोर्ट

पुलिस ने सजल घोष को गवाही दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा था. उनका कहना है कि बिना गवाही दर्ज कराये उनसे पूछताछ की जा सकती है.

कोलकाता. नौ अगस्त को राज्य सचिवालय नबान्न अभियान के दौरान दर्ज प्राथमिकी के मामले में भाजपा पार्षद सजल घोष ने गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. इससे पहले इसी मामले में भाजपा विधायक अशोक डिंडा को अग्रिम जमानत मिल चुकी है, जबकि अर्जुन सिंह समेत कई भाजपा नेताओं पर मुकदमा जारी है. पुलिस ने सजल घोष को गवाही दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा था. उनका कहना है कि बिना गवाही दर्ज कराये उनसे पूछताछ की जा सकती है. सजल घोष की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता ने कहा कि चूंकि उन्हें गवाह के रूप में बुलाया गया है, इसलिए अदालत में उपस्थित होना आवश्यक है. हालांकि यदि उन्हें किसी तरह का भय है तो वह अग्रिम जमानत के लिए आवेदन कर सकते हैं. अदालत ने यह भी कहा कि वे मंगलवार को इस मामले में अदालत का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि अभया कांड के पीड़ित परिजनों ने नौ अगस्त को नबान्न अभियान का आह्वान किया था. इस आंदोलन के समर्थन में बंगाल भाजपा सड़कों पर उतरी थी. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी समेत कई शीर्ष भाजपा नेता जुलूस में शामिल हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel