भाजपा ने बयान को हिंदू धर्म का सार्वजनिक अपमान बताया
संवाददाता, कोलकातातृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और मालदा जिले के मानिकचक से विधायक सावित्री मित्रा के एक कथित विवादित बयान ने राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है. भाजपा ने उनके बयान को हिंदू धर्म का सार्वजनिक अपमान बताया है. विधायक सावित्री मित्रा का एक कथित विवादित बयान वाला वीडियो शुक्रवार को भाजपा नेता अमित मालवीय द्वारा शेयर किया गया. प्रभात खबर इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो में तृणमूल विधायक कथित तौर पर कह रही हैं : हमारा पसंदीदा धर्म इस्लाम है. मुसलमान विरोध नहीं करते. लेकिन हिंदू धर्म को लेकर राजनीति हो रही है. हमें कहीं भी भगवद् गीता नहीं पढ़ाई जाती, लेकिन मुसलमानों के लिए अरबी सीखने और कुरान पढ़ने की व्यवस्था है.तृणमूल नेता का बयान हिंदू धर्म पर संस्थागत घृणा को दर्शाता है : अमित मालवीय
भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए आरोप लगाया : यह बयान न सिर्फ भगवद् गीता का अपमान है, बल्कि हिंदू धर्म पर संस्थागत घृणा को दर्शाता है. तृणमूल को 2026 में इसका जवाब मिलेगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तृणमूल इस बयान के माध्यम से आगामी 21 जुलाई की पार्टी रैली के लिए धार्मिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है. वहीं, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सनातन का अपमान इंडी गठबंधन की पहचान है. एक कंपटीशन चल रहा है कि कौन सनातन और हिंदू को ज्यादा बदनाम कर सकता है. वहीं, इस मामले पर अब तक तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है, न ही विधायक सावित्री मित्रा ने अपने बयान पर कोई सफाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

