23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा सांसद-विधायक पर हमले के विरुद्ध पथावरोध

सांसद खगेन मुर्मू पर हुए हमले के विरोध में पश्चिम बंगाल भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम को हावड़ा ब्रिज के पास पथावरोध किया

पुलिस और प्रदर्शनकारियों में धक्का-मुक्की, हावड़ा की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरायी

संवाददाता, हावड़ा.

जलपाईगुड़ी के नागरकाटा में भाजपा विधायक शंकर घोष और मालदा उत्तर के सांसद खगेन मुर्मू पर हुए हमले के विरोध में पश्चिम बंगाल भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम को हावड़ा ब्रिज के पास पथावरोध किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लोहे के बैरिकेड लगाये और हावड़ा ब्रिज पर हावड़ा से कोलकाता की ओर जाने वाले मार्ग को नियंत्रित किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और रैफ के जवान बड़ी संख्या तैनात रहे. जब फाल्गुनी पात्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता ब्रिज की ओर बढ़े, तो पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर विरोध जारी रखा. फाल्गुनी पात्रा ने कहा, “जब हमारे सांसद और विधायक पर जानलेवा हमला हुआ, तो पुलिस मूकदर्शक बनी रही. हमलावरों को जाने दिया गया. वहीं, प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस किस तरह सख्ती से पेश आ रही है, यह देखना भी जरूरी है.” करीब 45 मिनट तक चले इस पथावरोध के कारण पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. उत्तर हावड़ा, मध्य हावड़ा, दक्षिण हावड़ा सहित अन्य इलाकों में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोगों को बस से उतरकर पैदल चलना पड़ा. मध्य और दक्षिण हावड़ा से कोलकाता आने वाले लोग हावड़ा मैदान मेट्रो स्टेशन तक पैदल आये. डीसी ट्रैफिक सुजाता कुमारी ने बताया कि आधे घंटे तक हावड़ा ब्रिज बंद रहा, जिससे शहर में ट्रैफिक प्रभावित हुआ. हालांकि, अवरोध खत्म होते ही कुछ ही देर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू कर दी गयी.

उधर, कोलकाता के धर्मतला में डोरिना क्रॉसिंग में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद और विधायक पर हमले के विरोध में प्रदर्शन किया और पथावरोध किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था बहाल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel