हावड़ा.
उलबेड़िया के तांतीबेड़िया स्थित शारदा शिशु मंदिर में आरएसएस की दो दिवसीय समन्वय बैठक शनिवार से शुरू हुई. बताया जा रहा है कि वर्ष 2026 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक रविवार तक चलेगी. शनिवार सुबह 10 बजे यह बैठक शुरू हुई. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत के 11 दिवसीय बंगाल दौरे के दौरान ही इस बैठक को आयोजित करने के लिए फैसला लिया गया था. इस बैठक में संघ से जुड़े 57 संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के अलावा ओडिशा, सिक्किम और अंडमान निकोबार में भी संघ के नेता पहुंचे हैं.शनिवार को हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, पूर्व सांसद दिलीप घोष, अमिताभ चक्रवर्ती, सतीश ढांडा, अमित मालवीय, विधायक अग्निमित्रा पाॅल, जगन्नाथ चटर्जी के अलावा प्रदेश भाजपा के अन्य शीर्ष नेता भी शामिल हुए. जानकारी के अनुसार, वर्ष 2011 के बाद पहली बार इतने बड़े स्तर पर समन्वय बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक का मुख्य उद्देश्य आरएसएस और भाजपा के बीच समन्वय बढ़ाने और विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करना बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले जिस तरह आरएसएस सक्रिय हुआ था, उसी तरह बंगाल चुनाव में भी सक्रिय होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है