23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबूतों को मिटाने के लिए आरजी कर में शुरू हुआ था मरम्मत कार्य : सुकांत

महानगर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में गुरुवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गंभीर आरोप लगाया.

कोलकाता. महानगर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में गुरुवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया है कि घटना के अगले दिन ही मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने लेटर लिख कर सेमिनार हॉल के पास रेनोवेशन करवाने का ऑर्डर दिया था. सेमिनार हॉल वही जगह है, जहां पर ट्रेनी डॉक्टर के साथ वीभत्स घटना हुई थी. सुकांत ने लेटर भी शेयर किया, जिसे संदीप घोष ने कथित तौर पर साइन किया था.भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा : आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व डायरेक्टर संदीप घोष द्वारा साइन किया गया यह आदेश 10 अगस्त का है, जो पीड़िता की मौत के ठीक एक दिन बाद का है. सहकर्मियों और प्रदर्शनकारियों द्वारा घटनास्थल के साथ छेड़छाड़ के आरोपों के बावजूद, पुलिस आयुक्त ने इससे इनकार किया है. हालांकि, प्रभात खबर इस ऑर्डर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. जो पत्र सुकांत मजूमदार ने शेयर किया है, उसमें संदीप घोष ने कोलकाता के पीडब्ल्यूडी के कई विभागों के कार्यकारी इंजीनियरों को लिखा है और कहा है कि अस्पताल के अधिकारी संलग्न शौचालयों की मरम्मत करना चाहते हैं. गौरतलब है कि मरम्मत का काम होने को लेकर भाजपा ने राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये थे और कहा था कि घटनास्थल पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, संदीप घोष को सीबीआइ ने गिरफ्तार किया हुआ है. उन पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का प्रिंसिपल रहते हुए भ्रष्टाचार करने का आरोप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें