17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम व वाम ने शांतिपूर्ण माहौल बिगाड़ने के लिए मिलाया हाथ

शनिवार को जादवपुर यूनिवर्सिटी में एसएफआइ, वामपंथी छात्र संगठन व टीएमसी छात्र संगठनों के बीच हुई झड़प के बाद शिक्षा मंत्री की कार को भी नुकसान पहुंचाया गया.

बोले मंत्री ब्रात्य बसु

संवाददाता, कोलकाता

कोलकाता. शनिवार को जादवपुर यूनिवर्सिटी में एसएफआइ, वामपंथी छात्र संगठन व टीएमसी छात्र संगठनों के बीच हुई झड़प के बाद शिक्षा मंत्री की कार को भी नुकसान पहुंचाया गया. छात्रों के घेरे से किसी तरह बाहर निकले शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि वह दबाव या डराने वाली रणनीति के आगे झुकने वाले नहीं हैं. जान-बूझकर जादवपुर यूनिवर्सिटी का माहौल खराब किया जा रहा है.

एक सवाल के जवाब में ब्रात्य बसु ने कहा : राम और वाम (दक्षिणपंथी और वामपंथी ताकतें) ने परिसर में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने के लिए हाथ मिला लिया है. उन्होंने हमारे एक सदस्य के साथ मारपीट की. उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया. प्रदर्शनकारी छात्रों द्वारा शारीरिक हमला किये जाने के कारण डब्ल्यूबीसीयूपीए के कई सदस्य घायल हो गये हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. संगठन कानूनी कार्रवाई करेगा. जेयू के कैंपस से मंत्री को एसएसकेएम अस्पताल पहुंचाया गया. वहां मंत्री ने कहा : मैं स्वस्थ हूं, लेकिन मैं अपने प्रोफेसरों के बारे में चिंतित हूं. परिसर में हुई अराजकता को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा : अगर उत्तर प्रदेश में ऐसा हुआ होता, तो क्या कोई छात्र संगठन ऐसा करता? आज की घटना में हम चाहते, तो पुलिस को बुला सकते थे. वीसी ने भी पुलिस बुलाने के लिए कहा. लेकिन मैंने एक भी पुलिसकर्मी को कैंपस में घुसने से मना कर दिया. मैंने पार्टी अध्यक्ष को सारी बातें बता दी हैं. जेयू में, मैं चर्चा के लिए सहमत हो गया. एसएफआइ के सदस्यों ने आकर मुझे 40 लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलने को कहा. लेकिन मैंने कहा कि मैं चार लोगों से ही मिलूंगा. यह बात छात्रों को पसंद नहीं आयी और उन्होंने हंगामा कर दिया.

ब्रात्य ने कहा कि कैंपस में वरिष्ठ संकाय सदस्यों पर इस तरह की बर्बरता और हमले करना अनैतिक है. मंत्री ने कहा कि उनकी कार पर ईंट फेंकी गयी और उन पर हमला किया गया, जिससे वह घायल हो गये. वह प्राथमिक उपचार के लिए एसएसकेएम अस्पताल के ट्रॉमा केयर सेंटर गये और वहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया.

एसएसकेएम में तृणमूल नेता कुणाल घोष भी उनसे मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा : किसी को भी हमारे धैर्य और सहनशीलता को कमजोरी समझने की भूल नहीं करनी चाहिए. हम ममता बनर्जी की पार्टी हैं. हमलावरों को लोकतांत्रिक तरीके से जवाब दिया जायेगा. दूसरी ओर, वामपंथी छात्र संगठन ने इस घटना के खिलाफ सोमवार को छात्र हड़ताल का आह्वान किया है.

वेबकूपा की विरोध रैली चार को

कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस व एसएफआइ छात्र यूनियनों के सदस्यों के बीच हुई झड़प के बाद दिन भर परिसर में स्थिति तनावपूर्ण रही. शनिवार को कैंपस में वेस्ट बंगाल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर्स एसोसिएशन (वेबकूपा) की एजीएम आयोजित की गयी, जिसमें दोनों छात्र संगठनों के बीच झड़प हो गयी. इस झड़प में वेबकूपा के सदस्यों पर भी हमला किया गया. इसके विरोध में कुछ सदस्यों ने जेयू पुलिस थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवायी. इसी घटना के विरोध में वेबकूपा ने चार मार्च को प्रतिवाद रैली करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी देते हुए वेबकूपा के सदस्य सुमन बनर्जी व सलीम बख्श मंडल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उनका कहना है कि एक शिक्षण संस्थान में इस तरह की घटना शर्मनाक है. यहां सुनियोजित तरीके से शिक्षकों व मंत्री पर हमला किया गया. इसके विरोध में आगामी चार मार्च को वेबकूपा की ओर से जेयू के 8बी बस स्टैंड के सामने से रैली निकाली जायेगी. इसमें सभी शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें