10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपावली पर रेल मंत्री ने की वार रूम से ट्रेनों की 24 घंटे निगरानी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल भवन स्थित वॉर रूम से पूरे देश की ट्रेनों की निगरानी कर करते रहे.

यात्री सुविधाओं पर पूरा फोकस, सभी रेलवे स्टेशनों पर रखी गयी नजर

नयी दिल्ली / कोलकाता. देशवासी दीपावली का पर्व अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी मना सकें, इसके लिए भारतीय रेल के 12 लाख से अधिक कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल भवन स्थित वॉर रूम से पूरे देश की ट्रेनों की निगरानी कर करते रहे. इस दौरान रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार भी मौजूद रहे.

उन्होंने पूर्वोत्तर रेल, पूर्व मध्य रेल और पूर्व रेल के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर सभी ट्रेनों को समय पर पहुंचाने के निर्देश दिये. पिछले कई दिनों से रेल मंत्री 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रहे हैं. दीपावली से एक दिन पहले देर रात रेल मंत्री ने दिल्ली के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन आनंद विहार का दौरा किया और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने यात्रियों से संवाद भी किया और उनकी समस्याओं को सुना. रेल मंत्रालय का प्रयास है कि सभी रेल यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिलें, कोई यात्री परेशान न हो और अपनी मंजिल पर समय पर पहुंच सके. सोमवार को दीपावली के दिन भी रेल मंत्री पूरी टीम के साथ वॉर रूम में डटे रहे और देशभर के मुख्य रेलवे स्टेशनों पर निगरानी रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel