कोलकाता. इन दिनों धर्म व जाति को लेकर कई तरह की घटनाएं हो रही हैं, जबकि हम सब ईश्वर की संतान हैं. इंसान चाहे किसी भी धर्म या समुदाय का हो, पर मां दुर्गा के सामने सभी समान हैं. इसी संदेश के साथ देश में शांति, सद्भाव व एकता की अपील करते हुए जादवपुर एथलेटिक्स पूजा कमेटी का पंडाल बनाया गया है. इस बार थीम है, ‘यूनिटी’ , यह जानकारी जादवपुर एथलीट पूजा कमेटी के अध्यक्ष नीलांजन दत्ता ने दी. उन्होंने बताया कि हमारे देश में धर्म, जाति या समुदाय का कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. वैसे भी भारत विविधता में एकता की संस्कृति वाला देश है और मां के सामने सभी समान हैं. यही संदेश लोगों को देने की कोशिश की गयी है.
लोगों को प्रेम व एकता के सूत्र में बांधने के लक्ष्य से विशेष पूजा पंडाल तैयार किया गया है. महालया की सुबह प्रार्थना के आह्वान की धुन में एकता के स्वर गुंजेंगे. उन्होंने कहा- बंगाल में सभी पर्व साथ-साथ मनाये जाते हैं. किसी तरह का भेदभाव नहीं होता. हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी मिलकर शिल्पकार के रूप में मंडप सजाते हैं. यह बंगाल और बंगाली संस्कृति की भावनाओं की एक तस्वीर है, जो वर्षों से चली आ रही है. जादवपुर एथलेटिक्स क्लब अपने 52वें वर्ष में इस वर्ष प्रवेश कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

