प्रदर्शन के दौरान आमने-सामने आये माकपा और तृणमूल कार्यकर्ता
बदहाल सड़क और जल निकासी की समस्या के खिलाफ माकपाई कर रहे थे विरोध प्रदर्शन
नगरपालिका के गेट के अंदर से आये तृणमूल कार्यकर्ताओं ने माकपा के खिलाफ की नारेबाजी
बैरकपुर. बदहाल सड़क, जल निकासी की समस्या समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर मंगलवार को माकपा की ओर से बैरकपुर नगरपालिका के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान माकपा समर्थक गेट के बाहर एकत्र होकर नारेबाजी कर रहे थे, तभी अंदर से आए तृणमूल कार्यकर्ताओं ने माकपा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई. खबर पाकर मौके पर पहुंची टीटागढ़ थाने की पुलिस और नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. इसके बाद माकपा समर्थकों ने अंदर जाकर ज्ञापन सौंपा.
नगरपालिका गेट पर दोनों दलों के समर्थक आमने-सामने: मंगलवार दोपहर माकपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बैरकपुर नगरपालिका क्षेत्र में बदहाल सड़कों और जल निकासी की समस्या सहित कई विषयों को लेकर नगरपालिका के गेट पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व सीटू की नेता गार्गी चटर्जी कर रही थीं. नारेबाजी के बीच अचानक नगरपालिका के अंदर से तृणमूल कार्यकर्ताओं का एक समूह गेट के पास आ गया और माकपा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद कुछ देर के लिए नगरपालिका परिसर में हंगामे की स्थिति बन गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

