बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के बैरकपुर के शिउली स्थित शिउली उच्च बालिका विद्यालय भवन में मॉर्निंग में चल रहे एक गैर सरकारी नर्सरी व प्राइमरी विभाग के स्कूल को हटाने के विरोध में सोमवार को स्कूल के अभिभावकों और शिक्षिकाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. सोमवार सुबह बैरकपुर-बारासात मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन के इस अचानक फैसले से लगभग 450 विद्यार्थियों और 25 टीचर्स का भविष्य संकट में आ गया है. इतने सारे विद्यार्थी कहां जायेंगे. जब तक शिउली उच्च विद्यालय के अधिकारी अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं करते, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे. निजी नर्सरी व प्राइमरी विभाग की प्रधानाध्यापिका शिखा रॉय चौधरी ने कहा है कि 25 वर्षों से गैर सरकारी स्कूल उक्त सरकारी स्कूल के भवन में चलाया जा रहा है. स्कूल प्रशासन के साथ उनका एग्रीमेंट भी था. बिना किसी चर्चा के अचानक उसे वहां से हटाने का एक सरकारी नोटिस दिया गया है. इससे विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय बन गया है. स्कूल प्रशासन इस मामले पर उनसे बात तक नहीं करना चाहता. रास्ता अवरोध कर प्रदर्शन के कारण व्यस्त रोड पर जाम की स्थिति देख मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के हस्तक्षेप से अवरोध हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

