21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह-धंधे का भंडाफोड़, मैनेजर गिरफ्तार

उत्तर 24 परगना के बारासात में एक स्पा सेंटर की आड़ में कथित रूप से चल रहे देह-व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है

बारासात. उत्तर 24 परगना के बारासात में एक स्पा सेंटर की आड़ में कथित रूप से चल रहे देह-व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर अशोकनगर थाने की पुलिस ने रविवार शाम एक आवासीय इलाके में स्थित स्पा सेंटर पर छापेमारी कर पुरुषों और महिलाओं सहित कुल 15 लोगों को हिरासत में लिया. इस दौरान स्पा के मैनेजर इसराइल शेख को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बारासात के जेशोर रोड स्थित काजीपाड़ा इलाके में रीजेंट गार्मेंट नामक फैक्ट्री के आसपास कई दुकानें हैं, वहीं यह स्पा सेंटर भी संचालित हो रहा था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्पा में बाहरी लोगों का लगातार आना-जाना लगा रहता था और स्थानीय निवासियों के प्रवेश पर रोक थी.

कई बार इलाके के लोगों को स्पा के सामने से ही लौटा दिया जाता था. इलाकावासियों का दावा है कि स्पा की आड़ में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही थीं. इस संबंध में अशोकनगर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करायी गयी थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और रविवार शाम छापेमारी की कार्रवाई की. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिये गये सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. यह भी जांच की जा रही है कि इस कथित गिरोह के पीछे कोई बड़ा सरगना या संगठित नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel