चाउलखोला इलाके में लंबे समय से चल रहा था अवैध कारोबार हल्दिया. रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार शाम अवैध देह व्यापार चलाने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया. मंदारमणि जाने के रास्ते पर चाउलखोला इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने 25 महिलाओं और दो पुरुषों समेत कुल 27 लोगों को गिरफ्तार किया. रविवार को सभी आरोपियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद उन्हें कांथी अदालत में पेश किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, चाउलखोला और आसपास के उत्तर शीतला गांव के कुछ घरों में भी लंबे समय से इस अवैध कारोबार की शिकायत मिल रही थी. इन्हीं शिकायतों के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. रामनगर थाने के ओसी बुद्धदेव माल ने बताया कि काफी समय से इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी. इसी वजह से अभियान चलाया गया. आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहार और छुट्टियों के मौसम में कुछ असाधु होटल कारोबारी बाहर से युवतियों को बुलाकर इस धंधे में शामिल करते हैं. पर्यटकों से मोटी रकम लेकर उन्हें सर्विस दी जाती है. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि इस गोरखधंधे में इलाके के कई दलाल होटल कारोबारियों के साथ मिलकर सक्रिय भूमिका निभाते हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले से जुड़े हर पहलू की गहन जांच की जा रही है और इस नेटवर्क में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

