कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के पाथरप्रतिमा में हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए मंगलवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. गौरतलब है कि सोमवार रात पाथरप्रतिमा के ढोलाहाट में एक घर में हुए विस्फोट में चार बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गयी. डॉ बोस ने कहा : दुर्घटनाएं अचानक नहीं होतीं. इसके पीछे कोई न कोई मानवीय चूक होती है. दुर्घटनाओं को रोकने और इससे संबंधित कानून को लागू करने की प्राथमिक जिम्मेदारी सरकार की है. अधिकारियों को बहुत सतर्क रहना होगा और उन्हें इस संबंध में और अधिक सक्रिय कदम उठाने होंगे. उन्होंने कहा : हम शोक संतप्त परिवार के साथ अपनी एकजुटता प्रकट करते हैं. पुलिस ने दावा किया कि एक घर में गैस सिलिंडर में विस्फोट के कारण यह घटना हुई. राज्यपाल ने कहा : हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठायेंगे कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. राज्यपाल ने कहा कि स्थिति की समीक्षा करने के बाद वह पाथरप्रतिमा का दौरा करने पर विचार कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है