कोलकाता. उल्टाडांगा विधानसंघ क्लब इस बार अनुपयोगी सामानों से अपने दुर्गा पूजा पंडाल को सुसज्जित कर रहा है. यह जानकारी संघ के कार्यकारी सदस्य अरूप दास ने दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष उनके पूजा आयोजन का 57 वां साल है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी पंडाल को बेहद आकर्षक बनाकर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटाने की भरसक कोशिश की जा रही है. कुल 40 से 45 अनुपयोगी सामानों को संग्रह कर पंडाल को बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कांच की बोतलें, प्लास्टिक, बॉल, साइकिल की रिंग, टिन सहित अन्य सामानों का उपयोग किया जा रहा है. उम्मीद है कि श्रद्धालुओं को पंडाल बेहद पसंद आयेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

